अवैध रेत खनन से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर धंसी
हरिद्वार। प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद देहात क्षेत्र में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पथरी थाना क्षेत्र के चांदपुर समेत कई गंगा से लगते गांवों में खनन माफिया अवैध खनन कर सामग्री को ट्रैक्टर ट्रालियों से ठिकाने लगा रहे हैं। सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड खनन सामग्री से भरे वाहन ग्रामीणों के लिए भी आफत बने हैं। एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पहले सड़क में धंसी और फिर कुछ ही देर में पलट गई। गनीमत रही कि कोई वहां नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता। पथरी थाना क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में अवैध खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है। वैसे तो खनन पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है। लेकिन बावजूद इसके गंगा, नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। गंगा से रेत, बजरी निकालकर ट्रैैक्टर ट्रालियों में लादकर ठिकाने लगाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है। जिससे खनन माफियाओं की बल्ले-बल्ले हो रही है। चांदपुर समेत कई गांवों से होकर अवैध खनन से भरे वाहन दौड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने भी मुसीबत खड़ी हो रही है। जिसका नजारा सोमवार को भी देखने को मिला। जब एक अवैध खनन से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पहले चांदपुर गांव की सड़क में धंस गई। देखते ही देखते ये ट्राली पलट गई। ऐसे में अगर कोई इसके आसपास होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। लेकिन फिर भी इन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।