चीला रेंज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार शुरु किया
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में कार्यरत 26 आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
गुरुवार को राजाजी पार्क के 26 कर्मचारी पार्क गेट पर पहुंचकर नारे बाजी करने लगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों की मांग है कि लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए। पिछले आठ माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों की यह भी मांग है कि रेंज में ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिए और रेंज में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। चीला रेंज में 26 आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। इसके विपरीत राजाजी पार्क 11 रेंज में करीब 200 कर्मचारी तैनात हैं। पार्क की अन्य रेंज के अनुसार चील रेंज में भी कर्मचारियों की तैनाती की जाए। कार्य बहिष्कार करने वालों में इस्तकार अहमह, सुफियान, सैफ आली, मधुसूदन, प्रदीप कुमार, किशन कुमार, गुलाम रसूल, मो. रफी, दीपक कुमार, मो. मुस्तफा, गुलफाम, साहिल, मीर हमजा, रामसिंह, शराफत अली, संतोष, नसीम, नितिन कुमार, लोकेश कुमार, विक्रम सिंह, राम प्रसाद, इरफान अहमद, विनोद, अजय कुमार और दीपक राणा शामिल रहे।