Uncategorized

बस्तर संभाग के  कुम्हार समाज का एडका में  हुआ भव्य महासभा आयोजन

खबरीलाल रिपोर्ट : नारायणपुर में 8 मार्च 2018 को कुम्हार समाज बस्तर संभाग के महासभा ग्राम एड़का में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप हुए शामिल। माननीय मंत्री ने शीतला माता और राम मंदिर में जाकर पूजा आर्चना व नरसिंह भगवान के चित्र पर माल्याअर्पण कर और द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तद्पश्चात नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक शैली में नृत्यकर मंत्री का अभिनंदन किया।

अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश और जिले की समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि कुम्हार अपनी हाथों की कला से मिट्टी को बेहतर आकर देकर खूबसूरत सामग्रियों का निर्माण करते है। उसी तरह वे अपने बच्चों को बेहतर संस्कार और अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल करें। प्रदेश के कुम्हारों को आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मदद देने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। कुम्हार समाज की दशा-दिशा पर राज्य सरकार द्वारा समाज के विकास के लिए सभी जरूरी निर्णय लिये गये है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के तहत प्रदेश के कुम्हारों को दिए गए विद्युतीकृत चाक से कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है। लेकिन बाजार अभाव के कारण सामान का उचित दाम नहीं मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने एड़का के कुम्हार भाईयों को टेराकोटा (मिट्टी शिल्प) भवन निर्माण के लिए मंजूरी  तथा अन्य निर्माण कार्यो  सड़क, पुलिया, स्कूल भवन निर्माण सहित कई कार्यों की सौगात दी।

इस अवसर पर मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ब्रीजमोहन देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री गौतम गोलछा, महामंत्री श्री जागेश्वर ठाकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला उईके, बस्तर संभाग के सभी जिलों के कुम्हार समाज के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बुधमती नुरेटी, रामशिला झा, राजमन कोर्राम,आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता  जनप्रतिनिधि  अधिकारीगण और बड़ी संख्या में समाज के  लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button