AdministrationUttarakhand
ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा जरूरतमंदों को राशन किया गया वितरित
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशन में कोविड-19 के दौरान चलाए जा रहे *ऑपरेशन मिशन हौसला* के अंतर्गत गरीब असहाय व्यक्तियों की सहायता करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए जिनके हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
जिस पर *पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी दिशा निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में *ऑपरेशन मिशन हौसला* के अंतर्गत सहायता करने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 23 5 2021 को निम्नलिखित व्यक्तियों की सहायता की गई:-
*1 कंट्रोल रूम 112 द्वारा सूचना दी गई कि राजेंद्र नामक व्यक्ति को राशन की आवश्यकता है चौकी नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा राजेंद्र पुत्र गोदड़ी यादव निवासी रिस्पना पुल को राशन दिया गया
2 चौकी नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गौरव मित्तल के परिजन भूखे हैं तथा राशन नहीं है चौकी नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया
3 थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि रमेश निवासी रिस्पना पुल के पास खाने को राशन नहीं है उक्त परिवार को राशन मुहैया कराया गया
4 आज दिनांक 23-5 2021 को श्रीमती उषा पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह निवासी इंदरपुर ने चौकी डिफेंस कॉलोनी आकर सूचना दी कि कुछ महीने पहले मेरे पति का देहांत हो गया था मैं झाड़ू पोछा का काम करती हूं लेकिन आजकल lockdown के वजह से कोई काम नहीं है घर पर राशन भी नहीं है उक्त महिला को राशन मुहैया कराया गया