ओएनजीसी के सोवा ग्रुप ने दी गौमाता के उपचार के लिए दवाइयां
देहरादून। इन दिनों लम्पी बीमारी से पूरे देश भर में गौमाता पीड़ित है ऐसे महामारी को देखते हुए (सोवा) स्वयं सिद्धा ईएक्स ओएनजीसी आफिसर वाईवस एसोसिएशन इन गोवंश के उपचार में काम आने वाली दवाईयां लेकर श्री कृष्णा धाम गौशाला पहुंचा। जंहा ग्रुप के सदस्यों ने घायल बीमार गौ माता को अपने हाथ से गुड, हरा चारा, घर से बनी हुयी रोटियां खिलाकर अपने मानवीय जीवन होने का कर्तव्य पूरा किया साथ ही भविष्य में ऐसे गौवंश की रक्षा के लिए प्रण भी लिया।
बीमार गोवंश के लिए दवाइयां दान करने से मोह से मुक्ति, होते हैं कष्ट दूर सोवा ग्रुप की अध्यक्षा रूकसाना हुसैन और मंजू चैधरी ने बताया की हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है। गौ सेवा से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं हम सबको गौमाता के प्रति स्नेह भाव रखते हुए इनकी सेवा करनी चाहिए।
ग्रुप की दोनों अध्यक्षयाओं ने गौमाता की आरती कर लम्पी बीमारी से पीड़ित गोवंश के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की साथ ही ग्रुप की सचिव स्वीटी कलेर ने बताया की गौ सेवा करने से सुख की अनुभूति होती और हम सबको मिलकर इन गोवंश की सेवा करनी चाहिए।
संस्था की संस्थापक मिली कौर ने सोवा ग्रुप से आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ ही बीमार गोवंश के लिए जो दवाईयों का सहयोग किया गया उसके लिए सम्पूर्ण गौशाला की तरफ से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। श्री कृष्णा धाम गौशाला को किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप 7900283333 सपंर्क कर सकते है। गौ सेवा में जुड़े सुषमा,प्राची, प्रभा, तनु, संगीता,अलका, संजीवनी, रीता, विनय, प्रमिला, दलजीत, प्रतिभा, पूनम, दर्शिनी, जसमिंदर, गुलशन, सुदेश, मीनु गुप्ता, प्रभा जोशी व रविन्द्रन गुलशन है।