News UpdateUttarakhand

ओम फाउंडेशन और राही नेत्रधाम ने एआई-सक्षम मोबाइल आई क्लिनिक की शुरुआत की

देहरादून। ओम फाउंडेशन, जो उत्तराखंड में रोके जाने योग्य अंधत्व को समाप्त करने के लिए समर्पित एक सार्वजनिक ट्रस्ट है, ने राही नेत्रधाम, देहरादून स्थित सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक लॉन्च किया। इस क्लिनिक को देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह मोबाइल क्लिनिक अत्याधुनिक उपकरणों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सक्षम फंडस कैमरे से सुसज्जित है, जो रेटिनल डिटैचमेंट, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूजन और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का पता लगाने में सक्षम है। प्रशिक्षित टीम के साथ, यह क्लिनिक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रमुख नेत्र रोगों की जांच करेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस अवसर पर कहा, “यह पहल उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र देखभाल सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे हजारों लोगों की दृष्टि बचाई जा सकती है।” शास्त्री नगर, रिस्पना पुल के पास स्थित राही नेत्रधाम नेत्र देखभाल में उत्कृष्टता का प्रतीक है। राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. मोहित गर्ग ने कहा, “यह मोबाइल क्लिनिक उत्तराखंड को अंधत्व-मुक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण में एक बड़ा कदम है। हमारे उन्नत उपकरण समय पर हस्तक्षेप और दृष्टि हानि को रोकने में मदद करेंगे।” राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. चिंतन देसाई ने कहा, “यह पहल उन लोगों तक विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल पहुंचाने के हमारे समर्पण को दर्शाती है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। एआई तकनीक के उपयोग से हम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई दिशा स्थापित कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button