विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कार्य पूरा
विकासनगर। विकासनगर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर दिया गया है। इन दिनों ब्लॉक कर्मचारी अंतिम रिपोर्ट तैयार जिला मुख्यालय को भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके लिए रविवार को भी कर्मचारी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार करते रहे। आठ अगस्त से शुरू हुए सर्वेक्षण के लिए ब्लॉक क्षेत्र में कुल 148 टीम लगी हुई थी, जिन्होंने घर घर जाकर सर्वे किया।
विकासनगर में त्वरित सर्वे अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण आठ अगस्त से शुरू किया गया। इसके लिए ब्लॉक कर्मचारियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई थी। ब्लॉक की 53 ग्राम पंचायतों में कुल 67 राजस्व गांव शामिल हैं। प्रत्येक गांव में कर्मचारियों ने करीब बीस दिनों तक घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान ओबीसी समुदाय की आर्थिक स्थिति का ब्योरा भी लिया गया। सभी कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए थे। सर्वेक्षण के लिए संगणक और पर्यवेक्षक तैनात नियुक्त किए गए। प्रत्येक गांव में दो से अधिक संगणक और पर्यवेक्षक भेजे गए। बताया कि अब गांवों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। इन दिनों अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे 31 अगस्त तक जिला मुख्यालय को भेजा जाना है। बताया कि सर्वेक्षण के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई।