News UpdateUttarakhand

पोषण अभियान और महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित 

देहरादून। बाल विकास परियोजना शहर के माध्यम से पोषण अभियान और महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर दून विहार, जाखन, राजपुर में आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि गणेश जोशी, मंत्री उत्तराखंड सरकार की गरिमामय उपस्थिति रही सर्वप्रथम सभी आये हुए अतिथि गणों का स्वागत करने के पश्चात् बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा द्वारा पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी के साथ साथ पोषण के पांच सूत्रों की भी जानकारी दी गयी।
माननीय मंत्री ने सभी आये हुए लोगों को पोषण की शपथ दिलवाई गई, साथ ही सभी से “सही पोषण देश रोशन” का नारा भी लगवाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यकर्माे के माध्यम से जानकारी को सही से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया ताकि क्षेत्र का कोई भी लाभान्वित होने वाला व्यक्ति योजनाओं की प्राप्ति से वंचित न रह पाए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की भी सूक्ष्म जानकारी दी गयी जिसमे मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मुख्य है। कार्यक्रम में क्षेत्र के 5 कुपोषित बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की और 40 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया, पौष्टिक आहार और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी  भी दी गयी।
क्षेत्रीय सुपरवाइजर कंचन पंवार द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की जानकारी दी गयी। महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी द्वारा महिलाओं को योजनाओं की जानकारी के लिए वन स्टॉप सेण्टर और राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 आदि की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर पूनम नौटियाल मंडल अध्यक्ष द्वारा सभी आये हुए लोगों को योजना का लाभ प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों के लिए, उनसे संपर्क करने की जानकारी दी गयी की गई, साथ ही विभाग के द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद भी किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा उपाध्यक्षा श्रीमती निशा शर्मा, पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा, चुन्नीलाल, योगेश, विजय शर्मा व क्षेत्र की समस्त आगंनवाडी कार्यकर्ती उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button