News UpdateUttarakhand

जैव प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून द्वारा बायोटेक रिसर्च सोसाइटी, इंडिया (बीआरएसआई) विकास संचार केंद्र, जयपुर और ऊर्जा और पर्यावरणीय सततता केंद्र, लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से 01-04 दिसंबर तक संसाधन दक्षता, ऊर्जा, पर्यावरण, रसायन और स्वास्थ्य (ब्रीच 2021) के लिए जैव प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रो. सुधीर के सोपोरी, आईसीजीईबी, नई दिल्ली, प्रो. तेज पी सिंह, एम्स, नई दिल्ली, डॉ विवेक अग्रवाल, सीडीसी, जयपुर, प्रो सुनील के खरे, आईआईटी, दिल्ली की भौतिक तथा प्रो. अशोक पांडे, सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ, डॉ अंजन रे, सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून तथा प्रो. हू हओ नगो, सिडनी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया की आभासी गरिमामयी उपस्थिति में 01 दिसंबर को इस सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ थल्लाडा भास्कर ने इस  सम्मेलन में पधारे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। डॉ देवाशीष घोष, संयोजक, सम्मेलन में प्रतिभागिता हेतु लगभग 600 प्रतिनिधियों के पंजीकरण और लोकप्रियता की जानकारी देते हुए सम्मेलन की संक्षिप्त रूपरेखा दी। डॉ तेज पी सिंह ने जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बायोटेक रिसर्च सोसाइटी, भारत द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। प्रो सुधीर के सोपोरी ने मानव जाति की विभिन्न नई-नई समस्याओं के समाधान प्रदान करने में जैव प्रौद्योगिकी की भूमिका पर बल दिया। डॉ अंजन रे, निदेशक, आईआईपी ने अपने संदेश के द्वारा पूरे विश्व की ऊर्जा, स्वास्थ्य और रासायनिक मांगों को पूरा करने के लिए जैविक संसाधन दक्षता को बढ़ाने के महत्व से अवगत कराया। प्रो.  अशोक पांडे ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और यह आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श से एक सार्थक शोध योजना विकसित होगी और नेटवर्किंग तथा सहयोग के अवसर भी निर्माण होंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद बायोटेक रिसर्च सोसाइटी, भारत के 18वें सम्मेलन के वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया, इसके समन्वयक डॉ पी बिनोद, केंद्रीय कार्यालय, बीआरएसआई थे। इन पुरस्कारों में अध्येता दृ 2021 सम्मान प्रो. के एस रंगप्पा मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर, डॉ जितेंद्र कुमार सुंदराय, भाकृअनुप-सीआईएफए, भुवनेश्वर, ओडिशा, प्रो. प्रदीप वर्मा, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान, प्रो. कौस्तुभ मोहंती, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी, डॉ. प्रकाश एम हलामी, सीएसआईआर-सीएफटीआरआई, मैसूर, डॉ के एम गोथंडाम, वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर, प्रो. बिरंची कुमार सरमा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी तथा प्रो. प्रवीन्द्र कुमार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की को प्रदान किया गया तथा डॉ सौरभ सरन, सीएसआईआर दृ आईआईआईएम, जम्मू को औद्योगिक मेडल सम्मान 2020, डॉ शिल्पी शर्मा, आईआईटी, दिल्ली को महिला वैज्ञानिक 2020 सम्मान, डॉ आकांक्षा सिंह, सीएसआईआर-सिमैप, लखनऊ को युवा वैज्ञानिक सम्मान, सुलोगना चौटर्जी, सीएसआईआर आईआईसीटी, हैदराबाद तथा अवनीश कुमार, सीएसआईआर दृ आईआईपी, देहरादून को एयू-सीबीटी एक्सेलेन्स अवार्ड दृ 2020 तथा डॉ आर सिंधु, सीएसआईआर-निस्ट, त्रिवेन्द्रम को प्रो. एस बी चिंचोलकर मेमोरियल अवार्ड 2020, प्रो अरुण गोयल, आईआईटी, गुवाहाटी को बीएचयू शताब्दी पुरस्कार दृ 2020, प्रो. रिजवान खान, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ को मालवीय स्मृति (वरिष्ठ संकाय सदस्य) 2020 तथा डॉ ललित एम पांडे, आईआईटी दृ गुवाहाटी को  मालवीय स्मृति (युवा संकाय सदस्य) 2020 तथा डॉ अरविंद महावान को एसबीएस-एमकेयू जीनोमिक्स 2020 सम्मान से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button