प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण 244 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोनासंक्रमित की संख्या 5961 हो गई है। राज्य में अभी 2365 केस एक्टिव हैं। वहीं 3495 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। शनिवार को राज्य में 54 संक्रमित ठीक हुए हैं। शनिवार को अल्मोड़ा व पौड़ी में छह, बागेश्वर में तीन, चंपावत में नौ, देहरादून में 72, हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में चार, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए हैं।
रामनगर (नैनीताल) क्षेत्र में शनिवार को छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एक सीओ ऑफिस में तैनात महिला सिपाही, सेंट्रल बैंक के तीन कर्मचारी, एक एलआईसी का कर्मचारी और दिल्ली से आई बेतालघाट निवासी महिला शामिल हैं। यहां दो दिन के भीतर ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है। सीओ ऑफिस में तैनात महिला सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य टीम ने वहां तैनात अन्य आठ पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया है। इसके अलावा कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी भी अपनी जांच कराएंगे।
इधर, ज्वाला लाइन निवासी व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके भाई की रिपोर्ट पर प्रशासन की नजर है। यदि रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो ज्वाला लाइन को सील किया जा सकता है। दूसरी ओर गूलरघट्टी निवासी युवक भी हेयर ड्रेसर के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन सतर्क है। व्यवसायी और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां पर रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी और वहां की सभी दुकानें बंद अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। मुख्य बाजार के ज्वाला लाइन निवासी एक व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस पर ज्वाला लाइन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस क्षेत्र के लोगों को जरूरत का सामान प्रशासन की ओर से उनके घरों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही डॉक्टरों की टीम सभी लोगों की जांच करेगी। इनके अलावा गूलरघट्टी में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसको देखते हुए गूलरघट्टी की नगीना मस्जिद से जेआर कॉलेज तक को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां भी सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।