कोरोना संक्रमितों की संख्या 4257 पहुंची, शनिवार को 174 कोरोना पाॅजीटिव मिले
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 174 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 4257 पहुंच गया है। 60 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अभी तक राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 3081 हो गई है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 50, यूएस नगर में 45, नैनीताल में 36, हरिद्वार में 27, अल्मोड़ा में सात, पिथौरागढ़ में तीन, टिहरी में तीन, उत्तरकाशी में तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है। शनिवार को राज्य से कुल 2653 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से सर्वाधिक 557 सैंपल यूएस नगर जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा देहरादून से 427, अल्मोड़ा से 340, नैनीताल से 334 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 116694 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 101613 नेगेटिव, 4276 पॉजिटिव जबकि 8197 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 25 दिन, रिकवरी रेट 72 प्रतिशत जबकि कोरोना संक्रमण दर चार प्रतिशत के करीब है। कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए राज्य में कुल 97 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।