NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1066 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों संख्या 1066 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 09 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। देहरादून में 08, चमोली में 04 और पौड़ी व नैनीताल जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के सपंर्क में आए संदिग्धों की तलाश करने में जुट गया है। संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। देहरादून में एक निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर, दून अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स और महिला गार्ड में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले 284 नैनीताल जिले में मिले हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर 244 संक्रमितों के साथ देहरादून जिला दूसरे नंबर पर है। टिहरी जिला 91 कोरोरा मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है।