News UpdateUttarakhand
कुम्भ मेले में तैनात रहेंगे एनएसजी कमांडो

देहरादून। हरिद्वार कुम्भ मेले में एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे। वीएस रानाडे मेजर जनरल आईजी ऑपरेशन, एनएसजी ने अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक से भेंट वार्ता कर कुम्भ मेला ड्यूटी में एनएसजी की तैनाती के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। अशोक कुमार ने बताया कि आगामी कुम्भ मेले में राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए एनएसजी की 02 टीमें तैनात रहेंगी। इस दौरान वह हमारे आतंकवाद निरोधक दस्तों को भी प्रशिक्षित करेंगे।