News UpdateUttarakhand

हार के लिए किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकताः नवप्रभात

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। हरीश रावतऔर रणजीत रावत की लड़ाई भी अब खुलकर सामने आ गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गोदियाल ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। वहीं, अब कुछ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल के सपोर्ट में उतर चुके हैं। विकासनगर सीट पर चुनाव में हार का सामना कर चुके पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात ने कहा है कि चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। क्यांेकि हार के पीछे अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कारण हो सकते हैं।
नवप्रभात ने कहा कि हार के लिए एक शख्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। कहीं-कहीं पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने भाजपा उम्मीदवारों की मदद की। उन्हांेने कहा कि पार्टी में गुटबाजी हावी नहीं होनी चाहिए। औपचारिक समीक्षा बैठक की नहीं, बल्कि गहन समीक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के लिए सक्रिय रूप से शामिल रहे नेताओं की भूमिका का आकलन किया जाना चाहिए। नवप्रभात ने कहा कि पद पर बैठने के बाद अपना गुट बनाना और उसको बढ़ावा देना ये उचित नहीं है। नेतृत्व हमेशा सामूहिक होता है, जिम्मेदारी भी सामूहिक होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग जिम्मेदार पद पर थे, आज की हार की जिम्मेदारी किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं थोप सकते हैं। कुछ गलत होने पर उन्हें उसी समय ठीक करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि किसी विधानसभा क्षेत्र में यदि जानबूझकर गुट खड़ा किया गया और चुनाव में किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार को नुकसान पहुंचाया गया तो पार्टी को इसे बहुत गंभीर अपराध मानते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button