AdministrationAjab-GajabNews UpdateUttarakhand

‘निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने’ के लिए किया जा रहा एक स्लोगन, पेन्टिंग, ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि ‘निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने’ ^Making Elections Enclusive, Accessible and Participate* के लिए 01 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य वासियों के लिए एक स्लोगन, पेन्टिंग, ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से कम न हो। प्रतियोगी अपनी इन्ट्री हिन्दी, अंग्रेजी, भाषा में से किसी एक भाषा में भेजेंगे प्रतियोगी की इन्ट्री ई-मेलsveeputtarakhand@gmail.com अथवा वाट्सएप्प नम्बर 9412055880 पर करेंगे। आवेदन 24 जनवरी 2024 सांय 4 बजे तक ही प्राप्त किये जाएंगे।

     प्रतियोगिता संबंधी इन्ट्री कम्प्यूटर टाइपड अथवा हस्थलिखित होनी चाहिए, जो साफ-साफ प्रर्दशित हो। उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत निवास करने वाले नागरिक ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागियों का अपनी इन्ट्री पर ही अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नम्बर एवं पता अंकित करना आनिवार्य होगा। (पृथक से लिखा मान्य नहीं होगा)। उन्होंने बताया कि एक प्रतिभागी रू0 03 तीनों श्रेणी स्लोगन, पेंटिंग, ड्राईंग में आवेदन कर सकते हैं, प्रत्येक  प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को रू0 5 हजार, द्वितीय विजेता को रू0 3 हजार तथा तृतीय विजेता को रू0 2 हजार धनराशि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button