निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के छह साल बाद भी दिल्ली में कुछ नहीं बदलाः-स्वाति मालिवाल
नई दिल्ली/पलवल। दिल्ली पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी देश की राजधानी में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात इस कदर खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 16 दिसंबर, 2012 में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म की छठी बरसी पर रविवार को एक तीन साल की मासूम पड़ोसी की हवस का शिकार बन गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बिंदापुर थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने आरोपित को पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बच्ची की मां घरेलू सहायिका है, जबकि पिता राज-मिस्त्री का काम करते हैं। रविवार की दोपहर दोनों काम पर गए थे, जबकि बच्ची घर पर अकेली थी। पड़ोस में ही रहने वाला गार्ड रंजीत (40) नशे की हालत में बच्ची को बहला फुसलाकर क्षेत्र के एक निगम विद्यालय के पास कमरे में ले गया और वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित बच्ची को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पिटाई से आरोपित को भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इधर, पीड़ित बच्ची और उसके परिजन से देर शाम दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहंिदू भी मिलीं। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से बच्ची का हाल पूछा और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बच्ची से दुष्कर्म पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के छह साल बाद भी दिल्ली और पूरे देश में कुछ नहीं बदला है।