AdministrationNews UpdateUttarakhand

निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था पर *तीन तरफ* से  नया वार हुआ शुरू

देहरादून। जिलाधिकारी के व्यवस्था परिवर्तन और नगर आयुक्त के आदेशों के क्रम में निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था पर *तीन तरफ* से  नया वार शुरू हुआ है
     एक तरफ तो 08 उच्च अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. *दूसरी* तरफ door to door garage vehicle की हर क्षेत्र में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है *तीसरी*  निगम के निर्णय से 38 स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी गंदगी की फोटो एवं सूचना और नागरिकों से फीडबैक लेने का काम जारी है यूजर चार्ज भी उन्हीं के द्वारा वसूला जा रहा है।
      एक साथ तीन जगह से रिपोर्टिंग होने से गंदगी पर वार , आर पार हो रहा है। राजधानी शहर में इसके बहुत ही अच्छे परिणाम जल्दी ही शुरू हो जाएंगे । सबसे बड़ी बात यह होगी कि कूड़ा नदी दलों में नहीं फेंका जाएगा और भविष्य में पृथक पृथक कूड़ा आने से निगम को करोड़ों रुपए की बचत प्रोसेसिंग से होगी। क्योंकि गीले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया जब घर-घर में शुरू होगी तो mixed garbage  तौल केंद्र में नहीं आएगा और वजन कम होने से Automatic कंपनियों को कम भुगतान करना पड़ेगा

Related Articles

Back to top button