World

न्‍यू पाकिस्‍तान का नारा ही इमरान खान के लिए पड़ने लगा भारी,पाकिस्तानी लोगो ने अब उनको यूटर्न प्रधानमंत्री कहना शुरू कर दिया

इस्‍लामाबाद। इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे बुरा हाल है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज (Moodys)ने पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर चेतावनी दी है। मूडीज ने पाकिस्तान को उन देशों में रखा है, जिनपर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। पाकिस्तान की ये आर्थिक हालत इसलिए बदतर हुई है क्योंकि उसकी विदेशी मुद्रा पर निर्भरता और बाहरी ऋण भुगतान ने पाकिस्तान की हालत कमजोर कर दी है। देश की जनता का अर्थव्‍यवस्‍था से ध्‍यान हटाने के लिए बार-बार कश्‍मीर का नाम ले रहे हैं। इसके बावजूद दुनिया हर मंच पर उन्‍हें नाकामयाबी मिली है। यही कारण है कि इमरान खान का पाकिस्‍तान संसद से लेकर बाहर तक जबरदस्‍त विरोध हो रहा है। उनके विरोध गो नियाजी गो बैक के नारे लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि गुलाम कश्‍मीर के मुजफ्फराबाद रैली में भी इमरान खान के खिलाफ नारे लगाए गए। पाकिस्‍तान में उन्‍हें यू टर्न वाला प्रधानमंत्री कहा जाने लगा है। न्‍यू पाकिस्‍तान का उनका नारा ही उनके लिए भारी पड़ने लगा है। लोग पूछने लगे हैं कि न्‍यू पाकिस्‍तान के लिए अब तक उन्‍होंने क्‍या किया है? उनके एक साल का हिसाब किताब मांगने लगे ह‍ैं।

खुशी होती है जब मुझे यू टर्न वाला पीएम कहा जाता है  इमरान खान ने अलजजीरा टेलीविजन चैनल से इंटव्‍यू में कहा कि ‘मुझे खुशी होती है जब वे मुझे यू टर्न वाला प्रधानमंत्री कहते हैं। केवल मूर्ख लोग ही यू टर्न नहीं लेते। केवल एक मूर्ख ही रास्ते में आई दीवार पर सिर पटकता रहता है। एक बुद्धिमान व्यक्ति अपनी रणनीति को तुरंत सुधार लेता है।’

‘पहला साल सबसे मुश्किल समय’  इमरान खान से उनके एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि ‘हम पहले ही एक नए पाकिस्तान में हैं…इस सरकार ने ऐसी चीजें की हैं जो पहले की किसी सरकार ने नहीं किए लेकिन जैसी कहावत है रोम एक दिन में नहीं बना। जब आप इस तरह के बड़े बदलाव और सुधार करने की शुरुआत करते हैं तो इसमें वक्‍त लगता है। किसी भी सरकार के कामकाज का आकलन पांच साल बाद ही हो पाता है। पहला साल सबसे मुश्किल समय था लेकिन अबसे लोगों को फर्क पता चलना शुरू हो जाएगा। इस समय देश की दिशा सही है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button