Uttarakhand
नीरु गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा एस0आई0टी0 के जाँच अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गयी समीक्षा गोष्ठी
देहरादून। आज नीरु गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय देहरादून में *सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं* की जाँच हेतु गठित एस0आई0टी0 के जाँच अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा गोष्ठी कर *उक्त प्रकरण की जांच की प्रगति समीक्षा ली गयी।*
*डी०आई०जी० द्वारा उक्त समीक्षा बैठक में *सिडकुल की समस्त जांच पत्रावलियों (कुल 224) की समीक्षा की गयी,* उपरोक्त जांचों में अत्यधिक विलंब होने के कारण आपत्ति प्रकट की गयी तथा जांच पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित करते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर को 30.06.2021, जनपद देहरादून,हरिद्वार को दिनांक 15.03.2021, जनपद पौड़ी,टिहरी को दिनांक 15.02.2021 तथा जनपद उत्तरकाशी व अल्मोड़ा को दिनांक 31.01.2021 तक जांच प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर जनपद हरिद्वार, प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, सुश्री पल्लवी त्यागी पुलिस उपाधीक्षक जनपद देहरादून, दीपक सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद देहरादून, अभय प्रताप पुलिस उपाधीक्षक जनपद हरिद्वार, प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, बीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद अल्मोड़ा, राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक जनपद पिथौरागढ़ व दिग्पाल कोहली निरीक्षक जनपद उत्तरकाशी* मौजूद रहे।