ग्रोथ सेंटरो के उत्पादों की क्वालिटी, मार्केटिंग, ब्रांडिंग पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता: सीएस
देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में ग्रोथ सेंटर योजना के सम्बन्ध में हाई पावर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि ग्रोथ सेंटर योजना स्वरोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना से कोविड -19 के कारण पहाड़ लौटे प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटरो के उत्पादों की क्वालिटी, मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, राज्य में ग्रोथ सेंटरों के आउटपुट का आंकलन किया जाना आवश्यक है।
बैठक में बताया गया कि योजना लागू होने के उपरांत अब तक कुल 96 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए गए हैं। हाई पावर कमेटी की बैठक में जनपदों से 06 प्रस्ताव कमेटी के समक्ष पेश किए गए जिनमें से नैनीताल से 02, एवं अल्मोड़ा, चमोली और उत्तरकाशी से 1-1 प्रस्ताव, कुल 05 प्रस्तावों को कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार भी उपस्थित थीं।