PoliticsUttarakhand
नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दीं शुभकामनाएं
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत व प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन अजेय ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पुष्प गुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। भगत ने कहा कि वह श्री तीरथ सिंह रावत अपनी क्षमता से राज्य को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के विकास को और अधिक गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ और तीरथ अपने अनुभव से निश्चित तौर पर उन कार्यों को नयी दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत छात्र जीवन से ही संघर्षशील और जन सरोकारो से जुड़े रहे हैं व संग़ठन के कार्यकर्ताओं से उनका गहरा जुड़ाव रहा है और निश्चित रूप से राज्य व भाजपा संगठन को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ से सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुचाने और विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुहतोड़ जवाब देने को कहा।