News UpdateUttarakhand

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया

देहरादून। सांख्यिकीविद् प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के 129 वें जन्म दिवस पर जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी कार्यालय में 16वाँ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, देहरादून शशि कान्त गिरि द्वारा पी0सी0 महालनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात् कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के योगदान पर सूक्ष्म रूप से प्रकाश डाला गया।
भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विगत वर्षों की भाँति 16वें सांख्यिकी दिवस पर ‘‘सतत् विकास के लिये आंकड़े विषय पर ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों, राज्य योजना आयोग, उत्तराखण्ड के अधिकारियों, अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखण्ड के अधिकारियों तथा जनपद में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनपद के महाविद्यालयों के प्राचार्य/शिक्षकगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पी0सी0 महालनोबिस द्वारा द्वितीय पंचवर्षीय योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इनके द्वारा वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना कलकत्ता में की गयी। आजादी के पश्चात इन्हें नवगठित मंत्रीमण्डल में सांख्यिकीय सलाहकार नियुक्त किया गया। महालनोविस का सबसे बड़ा योगदान उनके द्वारा शुरू किया गया सैम्पल सर्वे की संकल्पना है। अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित महालनोबिस वर्ष 1945 में रॉयल सोसाईटी लंदन के फेलो चुने गये तथा वर्ष 1957 में अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान का सम्मानित अध्यक्ष बनाया गया। भारत सरकार ने भी इन्हें वर्ष 1968 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के डॉ0 मोनिका श्रीवास्तव, भूपाल सिंह चौहान, बृजपाल सिंह, अब्बल सिंह नेगी, बहादुर सिंह चौहान, चन्द्रपाल सिंह नेगी, सरबीन भण्डारी, सतेन्द्र नेगी, मोहित भण्डारी, हिमांशु बिष्ट, शांति सिंह, शकुन्तला शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, नगमा अन्सारी, विनोद कुमार, अमित कुमार, राजेन्द्र सिंह, ऋषि कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button