News UpdateUttarakhand
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ आरम्भ
देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कालेज लक्खीबाग़ के तत्ववाधान मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम का उद्धघाटन प्रधानाचार्य डॉ.सरिता भट्ट ने द्वीप प्रज्वालित कर किया। स्वयंसेवियों ने स्वागत गान एबं रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम अधिकारी आरती नेगी द्वारा सात दिवसीय शिविर क़ी रूप रेखा प्रस्तुत क़ी, उन्होंने कहा कि इस वर्ष कि थीम है नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड, जिस पर कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में श्रीमति रयाल, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी बलबीर नौटियाल, मंजू सनवाल, आशा कोठियाल, कविता केहड़ा, नरेंदर लूथरा, ममता गुरंग एवं सुभाष डबराल आदि उपस्थित थे।