News UpdateUttarakhand

राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रास कमेटी ने किया पौधारोपण

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डीबीएस (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और यूथ रेडक्रास कमेटी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में नीम, कचनार, आंवला, अशोक, चम्पा, गुलमोहर, अमलतास, तुलसी आदि के हर्बल तथा छायादार पौधों का पौधारोपण करके उन्हें ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया गया। साथ ही  घरों की चहारदीवारी के अंदर लगाने हेतु पौधों का वितरण भी किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० वी सी पांडे, यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा तथा एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बिद्युत  बोस ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण करके किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण अंधाधुंध वन विनाश का परिणाम है। वृक्ष पृथ्वी पर  प्रकृति का हरा सोना हैं। ग्लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण असंतुलन का एक महत्वपूर्ण कारण वृक्षों का विकास के नाम पर अवैज्ञानिक तरीके से कटान है।
प्राचार्य डॉ० वी सी पाण्डेय ने कहा कि संतुलित  विकास  के लिए वनों का संरक्षण एवं संवर्धन बेहद जरूरी है। बाढ़ , भूस्खलन आदि अनेक प्राकृतिक आपदाओं के लिए वृक्षों का लगाने व काटने के अनुपात का गड़बड़ाना ही ज़्यादा जिम्मेदार है। संतुलित विकास के लिए देश के  भूभाग का एक तिहाई क्षेत्र वनों से युक्त होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बिद्युत  बोस ने यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को वृक्षारोपण हेतु  यूथ रेडक्रास की तरफ़ से पौधे उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए  प्राचार्य सहित छात्र-छात्राओं का सहयोग हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर पर डी बी एस कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० शिवानी पटनायक, डॉ० आराधना शर्मा, डॉ० अरविंद कुमार, डॉ० जे पी गुप्ता, डॉ० बिंदेश द्विवेदी, डॉ० दिलीप शर्मा, डॉ० अटल बिहारी वाजपेयी, राम सुभाग, स्वयंसेवी नवीन कुमार तथा अमृता बिजल्वाण सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।  एच० एन० बी० गढ़वाल विश्वविद्यालय के को-ऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर आर एस नेगी तथा डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर डी आर रवि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button