नरेन्द्र मोदी स्वर्णिम इतिहास का निर्माण कर रहे, युग पुरुष को जन्मदिन पर हार्दिक बधाईः बंशीधर भगत
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे युगपुरुष हैं और स्वर्णिम इतिहास का निर्माण कर रहे हैं। उनका देव भूमि उत्तराखंड के साथ विशेष अनुराग है जिससे हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें बधाई शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि श्री मोदी स्वर्णिम इतिहास की रचना कर रहे हैं और आज भारत नए युग में प्रवेश करने के साथ विश्व में भी शिखर पर है ।उन्होंने सेवा को राजनीति से जोड़ा , इसीलिए हम उनके जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। उनका यह जन्म दिन 70 वाँ होने के कारण सेवा सप्ताह को 70 के अंक से भी जोड़ा गया है।
श्री भगत ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा का नारा था, उत्तराखण्ड को अटल जी ने बनाया है, मोदी जी संवारेंगे। आज यह बात सौ फीसदी सच हो रही है। राज्य सरकार को केंद्र सरकार का हर कदम पर सहयोग मिल रहा है। डबल इंजन सरकार में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम छू रहा है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आज क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है
बंशीधर भगत ने कहा कि 12 हजार करोड़ रुपए की ऑल वेदर रोड से अब चारधामों तक का सफर आसान और आरामयादक बन रहा है। विश्वप्रसिद्ध चार धामों तक रेल के जरिए पहुंचने का सपना भी आने वाले सालों में अवश्य पूरा होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के दिशानिर्देशों में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है, योगनगरी ऋषिकेश का भव्य रेलवे स्टेशन आज हमारे सामने है। टनकपुर-बागेश्वर-कर्णप्रयाग रेल लाइन, रुड़की-देवबंद रेल लाइन पर भी सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। आज उत्तराखंड का देहरादून एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार होने जा रहा है। प्रदेश में पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों तक एयर कनेक्टिविटी पहुंची है। देश के विभिन्न शहरों से उत्तराखंड के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं।
श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का ख्याल रखा है। कोरोना काल मे भी किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों, मजदूरों का भरपूर ख्याल रखा है। यही वजह है कि आज समाज का हर वर्ग पीएम मोदी पर अपना स्नेह लुटाता है। प्रधानमंत्री जी ने किसानों के कल्याण के लिए पीएम किसान योजना लागू की, इसका बहुत बड़ा फायदा उत्तराखण्ड के किसानों को भो मिल रहा है। श्रमिकों के उत्थान के लिए भी आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत अनेक प्रयास किए गए हैं। महिलाओं को धुंआ मुक्त जीवन देने के लिए उज्ज्वला योजना से प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं । इसके अलावा सौभाग्य योजना से देश के करोड़ों परिवारों के साथ उत्तराखंड के लाखों परिवारों के घर बिजली पहुँचने से उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिली है। श्री भगत ने कहा कि उत्तराखण्ड से मोदी जी को विशेष लगाव का ही परिणाम है कि केदारधाम के कायाकल्प, ऑल वेदर रॉड, चारधाम रेललाइन, आदि कई ऐसे उदहारण हैं जिससे यह बात साबित होती है। इसलिए इस देवभूमि के कण कण से जन जन का स्नेह पीएम मोदी के लिए उमड़ पड़ता है। श्री भगत ने कामना की कि माँ नंदा और बाबा केदार अपना आशीर्वाद सदैव प्रधानमंत्री मोदी पर बनाये रखें, उन्हें सदा स्वस्थ और दीर्घायु रखें, ताकि उनके नेतृत्व में देश लगातार नई बुलंदियों को छूता रहे।