नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलवाया जायेः-गणेश गोदियाल
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित रखी गई छात्राओं का मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जनपदों में विषेश अभियान चलाकर नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलवाये जाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में गणेश गोदियाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के अन्तर्गत 2018 से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को लाभान्वित करने की योजना चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों द्वारा मुझे व्यक्तिगत रूप से अवगत कराया गया है कि 2018 के उपरान्त अब तक कई छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राएं, जो योजना का फार्म भरने से छूट गई हैं, को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है जो कि न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा बेटियों के प्रोत्साहन के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसे नारे दिये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास की विभागीय अनदेखी एवं ढुलमुल रवैये के कारण पात्र बेटियों के साथ दोहरा मापदण्ड अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अध्ययनरत बेटियों के हित में अत्यंत आवश्यक है कि पात्र छात्राओं को नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभान्वित करने हेतु विषेश अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि कोई भी पात्र बेटी इस योजना के लाभ से वंचित न रह पाये।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपेक्षा की है कि इस मामले में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से पात्र छात्राओं को लाभान्वित करने हेतु महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे ताकि अधिक से अधिक कन्यायें इस योजना का लाभ ले सकें।