Uttarakhand
नगर निगम पार्षदो के शिष्टमण्डल ने एस0एस0पी0 का आभार प्रकट किया
देहरादून। नगर निगम पार्षदो के शिष्टमण्डल द्वारा पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन के सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर देहरादून एस0एस0पी0 का किया आभार प्रकट किया ।* आज दिनांक 5-11-19 को नगर निगम देहरादून द्वारा “पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून मिशन” देहरादून के सम्बन्ध में आयोजित विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम जिसमें 50 किमी0 की लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर लगभग 01 लाख व्यक्तियों व बच्चो द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम के सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराये जाने पर देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त करने हेतु नगर निगम देहरादून के पार्षदो के शिष्टमण्डल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से पुलिस कार्यालय में भेंट की गयी व पुष्पगुच्छ देकर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया । । आयोजन के दौरान हजारो की संख्या मे स्कूली बच्चो, बुजुर्ग व जवान सभी आयु वर्ग लोगो के सुरक्षित प्रतिभाग लेने व कार्यक्रम को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराने व यातायात को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने जैसे अति महत्वपूर्ण व संवेदन शील कार्य को देहरादून पुलिस द्वारा धैर्य पूर्वक व सुव्यवथित तरीके से सम्पन्न कराने व,पुलिस द्वारा किये गये अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के कारण नगर निगम द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर नगर निगम पार्षदो द्वारा देहरादून पुलिस की प्रशंसा की गयी । उक्त शिष्टमण्डल में पार्षद श्रीमती अमीता सिंह ,अजय सिगंल ,सजीव मल्होत्रा सतीश कश्यप आलोक कुमार सजीव नौटियाल दिनेश सती जतिन कुकरेजा विशाल कुमार महिपाल अकिंत अग्रवाल समस्त पार्षद नगर निगम देहरादून उपस्थित थे ।