AdministrationNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

नगर निगम के कमिश्नर मनुज गोयल के प्रयासों से बदल रहा है देहरादून शहर का स्वरूप

देहरादून। नगर निगम के कमिश्नर मनुज गोयल (आईएएस) जब से नगर निगम में आए हैं लगातार शहर की व्यवस्थाओं को बदलने तथा नए नए प्रस्तावों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने डोर टू डोर के कार्य में लगी कई कंपनियों के क्रियाकलापों को बदला  और उन्हें अपने कार्य पर फोकस करने का निर्देश दिया और कई कंपनियों को उनकी शिथिलता के चलते बदल दिया गया है। भवन कर पर भी इनके द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार करवाया गया और भवन कर वसूली जो कि प्रत्येक वर्ष 30 करोड का ही आंकड़ा छू पाती थी इस बार 53 करोड के पार पहुंच गई है।
     स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी पूरे नगर को सुंदर चित्र से रंगीन किया जा रहा है. इस समय नगर के स्वच्छता के ब्रांड मिस्टर के द्वारा नगर के प्रत्येक हिस्से में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं, और स्कूलों में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त की पहल पर ऐसे व्यक्तित्व को आगे लाया गया है जो कूड़े का निस्तारण घर पर ही कर रहे हैं और खाद भी तैयार कर रहे हैं. नगर के सबसे बड़े गांधी पार्क में वेस्ट टू वंडर के तहत वेस्ट सामान से पाक की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है और डोर टू डोर गार्बेज में और अच्छी प्रगति हो कंपनियों को 56 नई गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है। गार्बेज के कार्य में सभी की सहभागिता रहे और संदेश प्रत्येक आदमी तक पहुंचे निगम स्तर से बड़े स्तर पर नगर की दीवारों पर बच्चों से प्रतियोगिताएं भी कराई गई हैं इस कार्य में किसी भी प्रकार पहल और कार्य करने वाले व्यक्तित्व ग्रहणीयों को निगम स्तर से समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
     निगम के प्रत्येक अनुभाग को सशक्त किया जा रहा है और उनके रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के प्रयास लगातार आयुक्त के द्वारा जारी है। निगम की सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण ना कर पाए इसके लिए निगम की टीम हर समय मुस्तैद रखी गई है। नगर का ओल्ड लीगेसी वेस्ट हो या अन्य व्यवस्थाएं जिन्हें लचर कहा जा सकता था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है. नगर आयुक्त द्वारा नगर के पर्यावरण के सुधार के लिए भी लगातार प्रयास 1 वर्ष में किए गए हैं जिसके तहत मार्गो पर पानी का छिड़काव कराने की पहल की गई है. निगम की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने नदियों को कचरा मुक्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
     निकट भविष्य में कुछ नए प्रस्ताव पर नगर आयुक्त द्वारा कार्रवाई की जानी प्रस्तावित है जिसके परिणाम भी नगर वासियों को शीघ्र ही देखने को मिलेंगे। यहां यह भी बताते चले कि निगम कमिश्नर मनुज गोयल द्वारा जितने भी कार्यक्रम चलाये गये या चलाये जा रहे हैं उन सभी में उनके द्वारा बनाई गयी टीम का भी बड़ा हाथ है जिनमें सहायक नगर आयुक्त एस0पी0 जोशी व अन्य निगम अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button