Uttarakhand
नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान में जारी लॉक डाउन को केंद्र सरकार द्वारा आगामी 03 मई तक बढ़ाने के फैसले के उपरांत लोगो को संयम बरतने व लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 14/04/20 को नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान उक्त क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने अनुरोध किया साथ ही लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने की सख्त हिदायत भी दी गई। पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत कैनाल रोड, साईं मंदिर, दून विहार आदि क्षेत्रों में तथा थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत नालापानी, करणपुर, राजेश रावत कॉलोनी, इंदर रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।