नदी में फंसी गाय को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला
देहरादून। दिनांक 08-05-2020 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की प्लासु के पास नदी मे एक गाय फंसी हुई है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स के रवाना हुए। मौके पर जाकर देखा तो वहां 6 दिन से एक गाय फंसी है, जो कि बहुत ही खतरनाक जगह पर है, जहां पर रैस्क्यू करना असंभव प्रतीत होता है। देर रात होने के कारण रैस्क्यू प्रारंभ नहीं किया गया। दिनांक 9 मई 2020 को थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स के मौके पर गये। मुख्य मार्ग से लगभग 500 मी0 गहरी खाई मे एक गाय फंसी है , तथा रस्सी के सहारे नदी मे उतरे व लाईफ जैकेट के सहारे काफी अथक प्रयास के बाद गाय तक पहुंच पाये तथा काफी कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया l हमारी भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है ,और एक बेजुबान जानवर को इस तरह से सुरक्षित निकाले जाने पर जनता द्वारा पुलिस की प्रसंसा की तथा आभार प्रकट किया ।