Uttarakhand
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 23 सितंबर 2020 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी 15 वर्षीय पौत्री निवासी ऋषिकेश घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जो बहुत ढूंढने पर कहीं नहीं मिली। उक्त संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 340/20 संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया था।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर लड़की को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिस पर गठित टीम द्वारा
1- *गुमशुदा लड़की के परिवारजनों वह दोस्तों आदि से पूछताछ की गई।
2- *लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों, घरों, संस्थानों आदि के 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए।*
3- *सीसीटीवी कैमरे एवं दोस्तों से पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।*
जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त लड़की एक लड़के के साथ हल्द्वानी में जगह बदल बदल कर रह रहे हैं।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 8:10 पर उपरोक्त लड़की को गुमानीवाला रेलवे फाटक श्यामपुर ऋषिकेश के पास से सकुशल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
—————————— ———-
*नाम पता अभियुक्त गण*
***********************
*रविंद्र विश्वास पुत्र श्री दुलाल विश्वास निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी पोस्ट मझोला थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष