हरियाणा

नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ ठीक से कार्रवाई न होते देख दुखी पिता ने की आत्महत्या

अग्रोहा (हिसार) । नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ ठीक से कार्रवाई न होने और एक महिला एएसआइ पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हिसार क्षेत्र के एक 42 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या कर ली। मृतक अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखता था। परिजनों ने अग्रोहा थाना की एएसआइ कमला को उसकी मौत का जिम्मेवार बताकर एक सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है। अब परिजनों ने धमकी दी है कि यदि आरोपित एएसआइ के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे भी बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि सोमवार को उसके भाई ने साथ लगते दूसरे भाई के घर में जाकर गार्डर में रस्सी डाली और फंदा लगाकर उसमें झूल गया। एक ग्रामीण ने शाम पांच बजे शव लटकता देखकर उनको सूचना दी। इस पर वे मौके पर गए तो भाई का शव लटक रहा था। उसके बाद फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। अग्रोहा थाना प्रभारी ईश्वर ङ्क्षसह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अग्रोहा थाना एसएचओ ईश्‍वर सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान देने का इंतजार है। उनके बयान देने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

परिजन बोले- एएसआइ पर कार्रवाई नहीं की तो बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे  मृतक के भाई ने बताया कि भाई की 17 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर चार युवक भगा ले गए थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सिर्फ आरोपित अजय और अनिल को बहला-फुसलाकर लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया। एएसआइ कमला ने सामूहिक दुष्कर्म के केस को हल्का करते हुए सिर्फ लड़की भगाने का केस बनाया। चार में से दो आरोपितों के नाम भी केस से निकाल दिए। इतना ही नहीं एएसआइ उसके भाई पर निरंतर समझौता करने का दबाव डाल रही थी। रोज-रोज के दबाव से तंग होकर उसके भाई ने खुदकुशी कर ली। उसने बताया कि यदि पुलिस ने एएसआइ पर कार्रवाई नहीं की तो वे मंगलवार को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

सुसाइड नोट में यह लिखा है  मेरे मरने का कारण अग्रोहा थाने की कमला मैडम है। उसने मेरी लड़की की ङ्क्षजदगी बर्बाद कर दी। चार लड़के उसका घर से अपहरण कर ले गए थे। कमला मैडम ने पैसे लेकर छोड़ दिए। लड़कों के नाम रिपोर्ट में हैं। कमला मैडम ने धमकी दी। मैंने पैसे लिए, मेरा कुछ बिगाड़ लेना।

मुझ पर लगाए गए आरोप सरासर झूठे : कमला  अग्रोहा थाना की एएसआइ कमला ने बताया कि करीब दो महीने पहले क्षेत्र की एक किशोरी को दिल्ली से बरामद कर एक आरोपित पकड़ा था। उसके बयान के आधार पर दूसरा आरोपित गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि वह किशोरी को मेडिकल जांच कराने के लिए सिविल अस्पताल में ले गई थीं। वहां लेडी डॉक्टर के पूछने पर स्वयं किशोरी ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, उसने ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान देकर कहा था कि मेरे साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है, मर्जी से घूमने गई थी। उसके बयान के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि यदि मैं रुपये लेती तो फिर आरोपित कैसे गिरफ्तार हो गए। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button