News UpdateUttarakhand

धर्मनगरी में जोरशोर से चल रहा है कांग्रेस का मेरा हरिद्वार-मेरा परिवार अभियान

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर राजनैतिक दल अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गये हैं। कांग्रेस ने धर्मनगरी में मेरा हरिद्वार मेरा परिवार नाम से एक अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान की अगुवाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर कर रहे हैं। इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिदिन टोलियां बनाकर बाजारों और विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को जानने के साथ साथ जनपद हरिद्वार के ज्वलंत मुद्दो पर भी चर्चा करते हैं। अभियान का उद्ेश्य यह है कि खुद कांग्रेस को पता चल सके कि आखिर हरिद्वार का आमजनमानस हरिद्वार के विकास के लिए क्या चाहता है। वर्तमान में भाजपा सरकार जनता की आस्थाओं पर खरी उतरी है या नहीं। साथ ही वे इस दौरान जनपद में कांग्रेस की जनता के बीच स्थिति का भी जाएजा ले रहे है। इस संबध में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर ने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता अब खुद को ठगा सा महसूस करने लगी है। देशवासियों की आर्थिक स्थिति दिनप्रति दिन खराब होती जा रही है। पर सरकार को इसकी कोई परवाह नही है। उन्हांेने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का तानाशाह वाला रवैया जनता को अखर रहा है। जनता वर्तमान में खुद को लाचार बेबस समझ रही है। कांग्रेस के नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मात्र केन्द्र सरकार के हाथों की कठपूतली के सिवा और कुछ भी नही है। यह बात अब आम आदमी की समझ में आ गयी है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितना मिलेगा। यह तो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है। पर यह तय है कि जनता भाजपा की कार्यशैली से पूरी तरह से उक्ता गयी है। चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button