NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
मुथूटग्रुप ने लॉकडाउन से प्रभावित 15,000 परिवारों को मुफ्त भोजन और अत्यावश्यक चीजें मुहैया करायी
देहरादून। अपनी सीएसआर पहल के तहत, भारत के प्रमुख कारोबारी समूह-मुथूटग्रुप ने देशव्यापी लॉकडाउन के चलते प्रभावित 15,000 से अधिक परिवारों को सरकारी अधिकारियों व स्थानीय एनजीओ के सहयोग से निःशुल्क भोजन, खाद्यान्न और अन्य अत्यावश्यक वस्तुएं दी। कंपनी ने भारत के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, नईदिल्ली (दिल्ली एनसीआर), महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और गोवा में अभियान चलाये। इन परिवारों को निःशुल्क भोजन देने के अलावा, कंपनी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित कम्यूनिटी किचन में भी सहयोग दिया।कंपनी ने स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को मास्क्स, ग्लोव्स व सैनिटाइजर्स जैसी अत्यावश्यक वस्तुएं भी प्रदान की।
सीएसआर गतिविधि के बारे में बताते हुए, प्रबंध निदेशक, श्रीजॉर्ज एलेक्जेंडर मुथूट ने कहा, ‘‘‘‘मुथूट ग्रुप इस तरह के उदार कार्यों को करने में हमेशा से आगे रहा है। इस अभूतपूर्व व मुश्किल भरे समय में, हम सभी को ऐसे अनेकानेक लोगों की सहायता के लिए आगे आ कर हर संभव प्रयास करना चाहिए, जिन्हें हमारे प्यार व सहयोग की आवश्यकता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुथूटफाइनेंस के कर्मचारी उन सभी जगहों पर इन गतिविधियों में स्वैच्छिक रूप से शामिल रहे । हम इन सभी राज्यों के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पंचायतों व प्रखंडों के अध्यक्षोंको खुशीपूर्वक धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस नेक कार्य को करने में सहयोग दिया।’’