News UpdateUttarakhand

निकाय चुनावः आम आदमी पार्टी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने आज उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंहनगर सहित विभिन्न जनपदों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत सहित अनेको पार्षद,सभासद और वार्ड मेम्बरों के नामो सहित कुल 21 लोगो की विधिवत रूप से घोषणा कर दी हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व में घोषित 15 गारंटियों को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील करेंगे। आगामी निकाय चुनावों में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता नए विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी के समर्पित प्रत्याशी को निश्चित तौर पर विजयी कर एक नए राजनैतिक युग का उदघोष करेगी। आम आदमी पार्टी शीघ्र ही बाकी बचे हुए क्षेत्रो के लिए प्रत्याशियों की अगली सूची अतिशीघ्र जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button