News UpdateUttarakhand

केदारावाला में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित, जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने सुनीं जनसमस्याएं

विकासनगर। ग्राम पंचायत केदारावाला में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने क्षेत्रवासियों एवं जनजाति समुदाय के व्यक्तियों की समस्याएं सुनीं।
आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उनका तत्काल समाधान करना चाहिए। शिविर में दर्ज शिकायतों के तत्काल निस्तारण करने एवं लिखित में कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। कहा कि आयोग प्रत्येक जनजाति समाज के व्यक्ति की रक्षा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को फोन पर नाराजगी जताई। जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने आयोग के अध्यक्ष के ग्राम पंचायत में पहुंचने पर स्वागत किया। आयोग के अध्यक्ष ने राइंका केदारावाला में कला वर्ग एवं जीव विज्ञान विषय की स्वीकृति, केदारावाला चौक से जनजाति परिवार की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नाली निर्माण,केदारावाला चौक से असलम के घर तक सड़क, शीतला नदी किनारे सुरक्षा दीवार, जनजाति परिवारों के लिए नलकूप लगाने आदि विभिन्न योजनाओं पर कार्य करने के आदेश अधिकारियों को दिए। जनजाति आयोग के सदस्य दर्शन लाल, बीडीओ आतिया परवेज, तहसीलदार मुकेश चंद रमोला,बीईओ बीपी सिंह, एई सिंचाई वीपी सिंह, जेई मीनाक्षी जोशी, एडीओ समाज कल्याण पूजा पाल, एई नलकूप, खाद्य निरीक्षक मधु बर्थवाल, पूर्व ग्राम प्रधान इमरान खान,भाजपा नेता रमेश पुंडीर, जगत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह असवाल, उप प्रधान सविता पाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button