Uttarakhand

मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली

देहरादून। मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ के.एस. पंवार ने मंगलवार को जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाडी पहुंच कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किए गए कार्यो की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पंवार जी ने ऊखीमठ क्षेत्र में जनता की समस्याये भी सुनी।
राजकीय इन्टर कालेज पल्द्वाड़ी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार पंवार ने स्वास्थय विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचांई विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान शिक्षा आदि विभागों की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग द्वारा जग्गी बगवान मोटर मार्ग का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा तोषी गोंडार की सड़क का कार्य अभी लम्बित है। पंवार ने कहा कि जनपद स्तर की शिकायतों का निवारण जनपद स्तर पर किया जाये, तथा शासन से लम्बित मोटर मार्गो की सूची बनाकर शासन को उपलब्ध करायें। उन्होने बैठक में पर्यटन विभाग से होम्स्टे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पेयजल निमग द्वारा बताया गया कि जवाड़ी रोंठिया पेयजल योजना का कार्य मार्च माह तक पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी  गोपाल रावत, मीडिया कॉर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, प्रोटोकॉल आनन्द सिंह रावत, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अरूण अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. के. झा, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी सहित समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button