Uncategorized

मिसेज इण्डिया इन्टरनेशनल मेघना बल्लभ जोशी को मिलीट क्वीन के रुप में मोटे अनाजों का ताज पहना किया सम्मानित

देहरादून। पूर्व मिसेज इण्डिया इन्टरनेशनल मेघना बल्लभ जोशी को उनके विश्व भर में विभिन्न उपलब्धियॉ प्राप्त करने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मिलीट क्वीन के रुप में सम्मानित कियां इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरे उत्तराखड़ियत के एजेण्ड़े में मड़ुआ, झगोरा, चौलाई, गलगल, गहत हमेशा से रहे है और मेरे इस एजेण्ड़े के अनुरुप मेघना बल्लभ जोशी इन सभी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बेकरी के माध्यम से अमेरिका मे काम कर रही है और कहा कि गर्व है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मोटे अनाजों के लिए 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है। ऐसी मिलीट क्वीन को सम्मानित करने में मुझे गर्व ळे उन्होने कहा कि उत्तराखड़ियत की मेरी परिकल्पना मड़ुआ, झंगोरा, चौलाई, गहत तथा अन्य मोटे अनाजों के बिना नही की जा सकती है क्योकि यह तमाम मोटे अनाज जिन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ ने मिलीट के रुप में आगे बढ़ाया है वो सब पहाड़ की महिला शक्ति के प्रतीक है, और कहा कि मिलीट क्वीन के रुप में मेघना बल्लभ जोष्ज्ञी विश्व पटल पर उत्तराखण्ड़ व भारत का नाम रोशन करती रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेघना बल्लभ जोशी को तमाम मोटे अनाजों से जुड़े उत्पादों का ताज पहनाकर उनको सम्मानित किया, मेघना जी के बहुआयामी व्यक्तित्व की खूब प्रशांसा की है।

      कार्यक्रम की आयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पूर्व मिसेज इण्डिया इण्टरनेशनल मेघना बलल्भ जोशी की उपलब्धियों के बारे में बताया कि मेघना जी ने अपने जुनून से स्थानीय और विश्व स्तर पर एक बड़ी छाप छोड़ी है। वह स्वभाव से एक कलाकार है, वह एक बेकर है और मेग्ज केकरी नाम से एक बेकरी भी चलाती है जिसमें तमाम मोटे अनाजों का उपयोग भी करती है। उनका जुनून सिर्फ सामाजिक सरोकारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि फैशन इंड़स्ट्री में भी वह एक जाना पहचाना नाम है। उन्हें अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल 2016 के रुप में मान्यता मिली थी और वह न्यूॅयार्क और पेरिस फैशन वीक जैसे विश्व स्तर पर कई फैन शो का हिस्सा रही है, मेघना थिएटर आर्टिस्ट भी है।

     कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदमसिंह थापा ने की उन्होने कहा कि आज हम मिलेट क्वीन को सम्मानित करने यहॉ आये मगर इन मिलेट को आगे बढ़ाने में योगदान केवल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का जाना चाहिए।

      इस अवसर पर राकेश बल्लभ, टीका थापा, कै0 वाई.बी. थापा, एस.के. थापा, सूर्य विक्रम शाही, कै0 प्रीतम सिंह गुरुंग, प्रदीप ड़ोभाल, राजेन्द्र धवन, अनिल बस्नेट, पुष्पा पवांर, चन्द्रकला नेगी, अनुराधा तिवारी, सुनील बांगा, पुरुषोत्तम भटट्, प्रतिमा मेनन, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, स्वतंत्रता सैनानी परिवार से बी.एस. नेगी, महिपाल सिंह रावत, गोवर्धन शर्मा, सत्यप्रकाश चौहान, सययद शोभी, राधा, बबीता, शिवानी थपलियाल आदि सैकड़ों में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button