News UpdateUttarakhand
पर्वतीय दिव्यांग सेवा संस्थान ने 50 राशन किट बांटे
देहरादून। पर्वतीय दिव्यांग सेवा संस्थान ने 50 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने बताया कि लाॅक डाउन के चलते जिन दिव्यांगों के रोजगार बंद हो गए उनके सहयोग हेतु डॉक्टर समाजसेवी डॉक्टर फारुख एवं दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र सिंह मान ने 50 राशन के किट जिसमें आटा दाल चावल तेल मसाले आदि सभी शामिल है अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया उन्होंने कहा कि राशन किट केवल उन्होंने लिया है जो ज्यादा जरूरतमंद थे जो सक्षम है। राजेंद्र कुमार सुनीता एवं सफीउर रहमान ने अपने कर कमलों से किट बांटे जिन्हें संस्थान अध्यक्ष गुलशन बहारों ने अपने पैरों पर खड़े होने में सहयोग किया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सेवा सिंह मठारू, जितेंद्र गोला, बलवीर नौटियाल आदि उपस्थित थे अध्यक्ष ने चार दिव्यांगों को शीघ्र व्हीलचेयर दिलाने का भरोसा दिया।