News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट

एक दर्जन से अधिक लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की

रामनगर। उतराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोजगार, बिजली के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रखा गया। इस मौके पर आप पार्टी के पदाधिकारियों ने उतराखंड में भाजपा से अपना मुकाबला बताया।
ढिकुली स्थित एक होटल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में उतराखण्ड के प्रभारी व दिल्ली संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने नए लोगों को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। एक निराशाजनक माहौल के बीच आप पार्टी राज्य में मजबूती के साथ एक विकल्प के रूप में सामने आई है। यही वजह है कि आप पार्टी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। कार्यकताओ को घर घर केजरीवाल के कार्यों व नीति, विचारधारा से अवगत कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को दिल से आप की विचारधारा से जुड़ें। नए लोग दिल्ली में अपने रिश्तेदारों को फोन करके केजरीवाल के कार्यों को पूछें। उतराखंड को बचाने की जिम्मेदारी हर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं की होनी चाहिए। जिसे लगता है कि उसके बच्चों का भविष्य आप में है तो वह आप पार्टी को ही वोट दें। जाति, धर्म, क्षेत्र छोड़कर केजरीवाल के काम के आधार पर वोट दें। यदि कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत से घर घर काम करेंगे तो दिल्ली का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button