विधायक ने किया पेयजल योजना का शुभारंभ

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान के कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले। सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है सरकार की दूरदर्शी सोच ही है कि जो जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह बात उन्होंने पेयजल योजना का शुभारंभ करते हुए कही।
शुक्रवार को विकासखंड बहादराबाद मेगा ग्रीन, आनंद विहार विश्वकर्मा कॉलोनी ड्रीम सिटी समेत वसुंधरा एन्क्लेव में होने वाली पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस योजना का लाभ नई विकसित कॉलोनियों के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। सिडकुल के निकटवर्ती क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या मे नई कॉलोनियों का विकास हुआ है, जहां पर पेयजल की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत ओवरहैड टैंक व ट्यूबवेल सहित नई पानी की लाइनों का कार्य होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर पेयजल निगम के आरआर शर्मा, सत्येंद्र चैहान, सुधांशु कुमार, राम कुमार, अतुल मेहरा, अतुल वशिष्ठ आदि शामिल रहे।