पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं को बसाने की साजिश, 35 से ज्यादा संगठन सक्रिय
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में देश भर में रह रहे रोहिग्याओं को बसाने की साजिश रची जा रही है. खुफिया सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक ऐसे 35 से ज्यादा सगठनों की पहचान की गई है जो इन रोहिंग्याओं को बसाने के लिए देश भर से पैसे इकट्ठा कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंग्लादेश ,जम्मू, हैदराबाद समेत देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले रोहिंग्या लोगों से अपील की जा रही है कि वो 24 परगना में आकर रहें. यही नहीं, रोहिग्याओं को बसाने के लिए इन 35 से ज्यादा संगठनों ने पिछले कुछ दिनों में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 50 बार से ज्यादा गुप्त बैठक की है.
खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि रोहिंग्या लोगों की मदद के लिए कई जगहों पर ये संगठन पैसे इकट्ठा कर रहे हैं और इन लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने की मांग कर रहे हैं. ये संगठन जम्मू, हैदराबाद, बांग्लादेश में रह रहे रोहिग्यां से कह रहे हैं कि अगर वो देश के किसी भी हिस्से में सुरक्षित महसूस न कर रहे हों तो वो पश्चिम बंगाल में आ कर रह सकते हैं.
रोहिंग्या लोगों को लेकर एजेंसियां अलर्ट हैं और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए काम रहे इन संगठनों पर नजर बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसी ही एक जानकारी खुफिया एजेंसी ने गृह मंत्रालय को भी दी है.