मोदी-चिनफिंग वार्ता होगी मील का पत्थर, चीनी मीडिया

वुहान । चीन के सरकारी मीडिया ने अपने लेख में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अनौपचारिक वार्ता द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर साबित होगी। इससे दोनों देशों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद मिलेगी। चाइना डेली ने अपने आलेख में लिखा है कि शी और मोदी रणनीतिक, लंबे समय के मुद्दों और सर्वकालिक महत्व के मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत करेंगे। उनकी इस मुलाकात से सहयोग का नया चरण शुरू होगा। लेख में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संरक्षणवादी व्यापारिक कदमों के चलते दो सबसे तेजी से उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाएं विचलित नहीं होंगी। भारत और चीन इन रुकावटों को पार करके विकास करेंगे। लेकिन इसके साथ ही दोनों देश एशिया को नया जीवन देने का साझा लक्ष्य लेकर चलेंगे। पिछले साल के डोकलाम गतिरोध का जिक्र करते हुए लेख में कहा गया है कि इससे दोनों पक्षों को संकट के समय के प्रबंधन के महत्व का अहसास हुआ।
अमेरिकी विशेषज्ञ की राय, भारत-चीन को नया अवसर
वाशिंगटन। अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात से भारत और चीन को सार्थक बातचीत का नया अवसर मिलेगा। अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फार स्ट्रटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआइएस) के निदेशक और एशिया के लिए वरिष्ठ सलाहकार बोनी एस.ग्लेजर ने बताया कि मोदी और शी की मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों में आई परेशानियों को दूर करेगी।