Uttarakhand

मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी कामयाबी, खोज निकाले दो करोड़ रूपये के कुल 1643 मोबाइल फोन

देहरादून। आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने/गुम होने की बढ़ती शिकायतांे के दृष्टिगत अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में माह नवम्बर 2017 को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया। सेल द्वारा प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के निवासीगणों के मोबाइल फोन खोने/गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई। मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुये विगत वर्ष 2019 में कुल 781 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 97,62,500 रुपये है। उक्त बरामद मोबाइलों को उनके मोबाइल धारकों को समय-समय पर सुपुर्द किया गया। मोबाइल रिकवारी सेल द्वारा माह नवम्बर 2017 में स्थापना के पश्चात अभी तक कुल 1643 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों के सुपुर्द किये जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,05,37,500 रूपये है।

मोबाइल फोन खोने/गुम होने की सूचना यहां दर्ज कराएं-
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मोबाइल फोन खोने/गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, निकट फायर स्टेशन, गांधी रोड, देहरादून पर स्वयं आकर, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून की आधिकारिक ई-मेल आई0डी0 ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर या मोबाइल नम्बर 9456591502 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप साईबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से भी सूचना दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button