News Update

लाॅकडाउन के दौरान करोड़ों की अवैध शराब पकड़ी गई

देहरादून। लॉकडाउन के चलते जहां उत्तराखंड में शराब की दुकानें बंद हैं तो वहीं शराब तस्कर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। हालांकि पुलिस ने भी शराब तस्करों पर काफी शिकंजा कसा है। यही कारण है कि लॉकडाउन में पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी है। इस दौरान 500 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और शराब तस्करी के आरोप में 566 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिलेवार बताएं तो सबसे अधिक तस्करी अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून में हुई है। ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में सबसे ज्यादा शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ऊधम सिंह नगर में जहां 195 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं तो वहीं हरिद्वार में 129 और नैनीताल में 90 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च 2020 से लेकर 21 अप्रैल 2020 तक राज्यभर में 11 हजार लीटर खुली और करीब 24 हजार लीटर शराब की बोतलें पकड़ी गई थीं। इस दौरान 24 फोर व्हीलर वाहनों को भी शराब तस्करी के इस्तेमाल में सीज किया गया था। वहीं 92 टू व्हीलर को सीज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button