News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

विधायक जोशी ने 44 श्रमिकों को बस से यूपी के लिए रवाना किया 

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर के सांई मंदिर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, बनारस आदि स्थानों के लिए 44 श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। इस मौके पर विधायक जोशी ने सभी श्रमिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। विधायक जोशी ने सभी श्रमिकों को भोजन के पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोतल एवं जूस दिया। उन्होनें कहा कि बस में सोशल डिस्टिंसिग के साथ सभी श्रमिकों को बस में बैठाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने दून विहार में 135 परिवारों को राशन वितरित किया।
      इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, राहुल रावत, पार्षद संजय नौटियाल, दीपक अरोड़ा, सोम प्रकाश अरोड़ा, अंकुल, पिंटू आदि उपस्थित रहे। अमेजन इंडिया ने एसोसिएट्स की सुरक्षा और ग्राहकों को सुरक्षित आपूर्ति देने के लिये अपने कामकाज में लगभग 100 बदलाव किये देहरादून। अपने एसोसिएट्स, कर्मचारियों, पार्टनर्स और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अमेजन इंडिया ने अपनी इमारतों में सामाजिक दूरी बनाये रखने और ग्राहकों के लिये सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये अपने जमीनी स्तर के परिचालन में लगभग 100 बदलाव किये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन का पालन करते हुए अमेजन इंडिया ने कम्यू निकेशन के नये फॉर्मेट, प्रोसेस, बदलावों, नई प्रशिक्षण विधियों और कई नीतिगत बदलावों के माध्यम से फुलफिलमेन्ट सेंटर्स, सॉर्टेशन सेंटर्स और डिलीवरी स्टेशंस समेत अपने सभी परिचालन स्थलों में अपनी पद्धतियों को व्यवस्थित किया है। साइट्स पर और डिलीवरी के दौरान सड़क पर सभी एसोसिएट्स के लिये फेस कवरिंग से लेकर अपने कार्य के अनुसार अतिरिक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के उपयोग और भारत में परिचालन करते हुए तापमान की जाँच तक, यहाँ की मुख्य व्यवस्थाओं का उल्लेख है, जो अमेजन इंडिया ने सामाजिक दूरी और ग्राहकों के लिये सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये की हैं।
एसोसिएट का संवाद और प्रशिक्षणः अमेजन इंडिया ने अपनी पद्धतियों को इस प्रकार व्यवस्थित किया है कि टीमों और सहकर्मियों के बीच सुरक्षित दूरी हमेशा रहे। इनमें जमीनी स्तर के मुलाकात का स्थान वर्चुअल स्टैण्ड-अप्स ने लिया है, घोषणाएं सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों से हो रही हैं, कैब में बैठने की नीति बदली गई है और सुरक्षा एम्बेसेडर कई प्रवेश द्वारों पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। एसोसिएट्स को एक जगह पर एकत्र होने से रोकने के लिये कई प्रशिक्षण ऑनलाइन सत्रों में या एप-आधारित कर दिये गये हैं। ब्रेक टाइम और कॉमन एरियाजरू अमेजन इंडिया ने अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर अपने एसोसिएट्स के लिये शिफ्ट शुरू होने के समय और ब्रेक टाइम्स में अंतर किया है। कैंटीनों और कॉमन एरियाज में अधिकतम लोगों की संख्या कम की गई है और ब्रेक रूम्स में एसोसिएट्स के बीच सुरक्षित दूरी रखने के लिये टेबलों को फैलाया गया है। कैंटीन में एक नया टोकन सिस्टम लाया गया है, स्नैक स्टेशंस पर 2 ट्रे प्रोसेस है, वाटर डिस्पेंसर्स और वेंडिंग मशीनें 2 मीटर की दूरी पर हैं, ताकि सभी कॉमन एरियाज में सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन हो। प्रोसेस फ्लो में बदलावः जमीनी स्तर पर एसोसिएट्स के लिये कई परिचालन प्रक्रियाओं को बदला गया है। वस्तुओं को उठाने, पैक करने और बैगिंग के तरीके बदले गये हैं, ताकि 2 मीटर की न्यूनतम दूरी सुनिश्चित हो और सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन हो। एक बार में केवल एक व्यक्ति उत्पादों को लोडध्अनलोड कर सकता है और ड्राइवर्स तथा डिलीवरी एसोसिएट्स के आने के समय में अंतर रखा गया है, ताकि साइट पर भीड़ न हो। डिलीवरी के समय अब एसोसिएट्स संपर्क-रहित डिलीवरी दे सकते हैं और ग्राहक का ऑर्डर पूरा कर सकते हैं, ताकि शारीरिक संपर्क न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button