News UpdateUttarakhand

विधायक जोशी ने जीवाश्म पार्क निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों संग ग्राम पंचायत रिखोली के नाग मंदिर के निकट फोस्सिल पार्क (जीवाश्म पार्क) निर्माण के लिए भूमि चयनित किये जाने हेतु निरीक्षण किया। फोस्सिल पार्क उत्तराखण्ड में बनने वाला पहला पार्क होगा।
विधायक जोशी ने कहा कि शिवालिक रेंज में अभी तक मात्र एक ही फास्सिल पार्क है, जो हिमाचल प्रदेश में है। उन्होनें कहा कि देहरादून शिक्षा का हब है और अनेकों विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित विद्यालय यहां पर हैं। उन्होनें कहा कि देहरादून के रिखोली में फोस्सिल पार्क बनाये जाने के लिए पर्याप्त स्थान एवं उचित वातावरण भी है। उन्होनें कहा कि यहां पर इस तरह का पार्क बनाये जाने से देहरादून आने वालों के लिए यह एक डेस्टिनेशन के तौर पर उपयोग किया जाऐगा और विद्यार्थियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोगी होगा। विधायक जोशी ने डीएफओ मसूरी को भूमि सम्बन्धी प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
मसूरी वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि इस पार्क में जीवाश्म के अलावा व्यू प्वाइंट, जीप लाईन, गार्डन, झील, ट्रैक आदि बनाऐ जाऐगें, जिससे इस स्थान पर पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होनें बताया कि जीवाश्म पार्क में गुरिल्ला, हाथी जैसे अन्य जानवारों के जीवाश्म पार्क में उपलब्ध रहेंगे। उन्होनें कहा कि वाडिया इंस्ट्यूट के माध्यम से भी हमें सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान सोबन पुण्डीर, महेन्द्र पुण्डीर सहित वन विभाग के रेंजर, फारेस्टर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button