News UpdateUttarakhand
चंद्रोटी के 500 परिवारों के लिए विधायक गणेश जोशी ट्रकों से राशन भेजा
-प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भसीन ने झंडी दिखाकर ट्रक किए रवाना
देहरादून। कोरोना के खिलाफ जंग में आम जन तक राशन व जरूरत का सामान पहुँचाने के अभियान के अंतर्गत भाजपा विधायक श्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधान सभा क्षेत्र में चंद्रोटी के पाँच सौ परिवारों के लिए सामग्री भेजी गई। सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने झण्डी दिखा कर रवाना किया।
भाजपा द्वारा कोरोना के कारण जरूरतमंद लोगों को भोजन व अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए पूरे देश में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यहाँ मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गणेश जोशी द्वारा चंद्रोटी के पाँच सौ परिवारों को राशन, तेल, चीनी, साबुन सहित विभिन्न जरूरी वस्तुओं के किट भेजे गए।सामग्री से भरे ट्रकों को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि महामारी कोरोना के खघ्लिाफ लड़ाई में आम जन की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘कोई भूखा न रहे’ का जो कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं व देश के सक्षम लोगों को दिया है उसके अनुरूप उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्त्ता हर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं । इस क्रम में मोदी किचन संचालित किए जाने के साथ राशन अन्य जरूरी वस्तुओं , मास्क आदि लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने इस सम्बंध में विधायक गणेश जोशी द्वारा दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की व कहा कि श्री जोशी लगातार सामग्री वितरण कर रहे हैं व पाँच मोदी किचन भी संचालित कर रहे हैं। विधायक श्री जोशी ने कहा कि जनता की सेवा हमारी जिम्मेदारी है और हम पूरी क्षमता के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने व पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के पालन में जुटे हैं। इस अवसर पर कई कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।