डाकपत्थर में बनने वाले अस्पताल के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन
विकासनगर। उप जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण के तहत डाकपत्थर में बनने वाले अस्पताल भवन का बुधवार को विधायक मुन्ना चौहान ने भूमि पूजन किया। करीब तेरह करोड़ की लागत से अस्पताल बनेगा। इस भवन का निर्माण कार्य इसी सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। डाकपत्थर में अस्पताल बनने से जौनसार बावर समेत हिमाचल प्रदेश के सीमांत गांवों के ग्रामीणों को उपचार की सुविधा मिलेगी।
बुधवार को विधायक समेत अन्य ने अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया। विधायक चौहान ने कहा कि डाकपत्थर में अस्पताल का निर्माण होने से ग्रामीणों को उपचार की बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही डाकपत्थर कस्बे का विकास भी होगा। बताया कि अस्पताल के ईर्द गिर्द स्थानीय लोगों को चौबीस घंटे रोजगार की सुविधा मिलेगी। मेडिकल स्टोर खुलने के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट भी खुलेंगे। इसके साथ ही छोटे वाहन चालकों को भी रोजगार मिलेगा। कहा कि सरकार के अब तक के शासन काल में विकासनगर विधान सभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। दशकों से अटके कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनका दीर्घकालिक लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उन्होंने बताया कि डाकपत्थर अस्पताल के परिसर में जल्द ही नौ करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल मरीजों के उपचार के साथ ही समृद्धि और खुशहाली भी लाएगा। कहा कि डाकपत्थर कस्बे को सुनियोजित तौर पर विकसित करने के लिए कई अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार के दुबारा सत्ता में आने के बाद विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो जाएगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, ग्राम प्रधान मंजू मोंगा, पूर्व प्रधान सुबोध गोयल, नीरज चौहान, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र चौहान, मनीष चतुर्वेदी, हरीश कंडवाल, फतेह आलिम, राममूर्ति गुप्ता, रचना कटियार, अखिल गोयल आदि मौजूद रहे।