गुमशुदा व्यक्ति का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी एक ग्रामीण सोमवार अपनी बाइक पर सवार होकर बिना बताये घर से कहीं चला गया। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। तब ग्रामीण की पत्नी ने सहसपुर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी। जिसके बाद मंगलवार को गुमशुदा व्यक्ति का शव ढकरानी पावर हाउस के इंटैक में बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कहना है प्रथम दृष्टया मामला गृह कलह के चलते आत्महत्या का है।
सोमवार को बॉबी देवी पत्नी प्रदीप निवासी लक्ष्मीपुर ने सहसपुर में अपने पति प्रदीप की गुमशुदगी दर्ज करायी। सोमवार रात को जब पुलिस प्रदीप को तलाश रही थी तब शक्ति नहर किनारे प्रदीप की बाइक मिली। बाइक पर लगे बैग में प्रदीप का मोबाइल फोन, बाइक की चाबी आदि बरामद हुई। जिस पर पुलिस को शक हुआ कि प्रदीप नहर में कूद गया है। रात होने के कारण पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर पायी। मंगलवार सुबह को पुलिस ने जल पुलिस की सहायता लेकर शक्ति नहर में प्रदीप की तलाश शुरु की। जहां शक्ति नहर में ढकरानी बांध परियोजना के इंटैक पर प्रदीप का शव बरामद हुआ। परिजनों ने प्रदीप की शिनाख्त की। जिसके बाद शव का पुलिस ने पंचनामा पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर ने बताया मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन बाइक की चाबी व मोबाइल फोन बाइक के बैग से बरामद हुआ।
बताया कि परिवार में कलह था आये दिन प्रदीप का घर में झगडा होता रहता था। जिसके बाद सोमवार को प्रदीप बाइक पर सवार होकर शक्ति नहर किनारे जाकर नहर में आत्महत्या करने के लिए कूद गया। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 11 जुलाई को बॉबी देवी पत्नी प्रदीप निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर ने थाने पर एक तहरीर अपने पति श्री प्रदीप कुमार के घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा लौट कर वापस ना आने के संबंध मैं दी जिस पर थाना सहसपुर पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत की गई। तलाश हेतु कर्मचारी नियुक्त किए तलाश के दौरान 11 जुलाई की रात्रि में गुमशुदा की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रात्रि करीब 22 बजे शक्ति नहर के किनारे से बरामद हुई तब गुमशुदा का नहर में कूद जाने के संदेह होने पर आज 12 जुलाई को जल पुलिस की सहायता से तलाश की गई तो गुमशुदा की बॉडी नहर से बरामद हो गई है बॉडी को बाहर निकालकर गुमशुदा के परिजनों से शिनाख्त कराई गई उन्होंने गुमशुदा उपरोक्त के रूप में शिनाख्त की पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।